Posts

Showing posts from August, 2012

"मेरे मोती--------देव लोहान"

Image
"मेरे मोती--------देव लोहान"  बड्डे बुजुर्ग सब कहते है अपने धरती ही सब की थाती है   आँखों के मोति बहते है जब याद गावों की आती है   जहाँ अब भी सजती है मस्त मोलो की टोलिया   पूरी उमंग ओर मस्ती के साथ अब भी खेली जाती है   होलिया   यही सब बातें दिल मे एक कुंक उठाती है   आँखों की मोती बहती है जब याद गावों की आती है प्रेम की वो सॉफ ल्हर हर एक गली मे बहती है   राम सीता की जोड़ियाँ जहाँ हर घर मे रहती है   पवित्रता की यह बयार ही तो उस जगह को ख़ास बनाती है   आँखों की मोती बहती है जब याद गावों की आती है      वो नदी के पुल के उपर से कूद जाना   हर रोज़ बाग मे से अम्रुदो को   चुराना   वो मा के कोमल हाथो साइ मार खाना   बचने के लिया हर रोज़ एक नया बहाना   सेरारत के यह फुलज़ाडीएन " अमीरीए " को छेड़ जाती है   आँखों की मोती बहती ह...

"ताउ तेरा सुशासन"

Image
 "ताउ तेरा सुशासन" देख क हालत हरयाणा की , दिल यू रोंदा जावे है ताउ जी तेरा सुशासन , सबने याद बड़ा ही आवे है ईब भूखे - प्यासे बैठे हां , ना बिजली तक महारे पास है , गेंहू रुलगे - धान रुलगे अर रूली पड़ी महारी या कपास है , नही चिंता इन्न भूखान न महारी , कर रहे ये तो नाश है , लौट क आजा लोकदल का राज , बस इस्ते हमने आस है , भूखे मरे मजदूर - किसान , अर हरयाणा न .-1 कहलावे है देख क हालत हरयाणा की , दिल यू रोंदा जावे है ताउ जी तेरा सुशासन , सबने याद बड़ा ही आवे है चोर , उछ्क्के और बदमाश , सारे इन्हाने है मंत्री बनाए तोड़ क घर ग़रीबा के , इन्हाने अपने से घर बनाए गोहाना , रोहतक और कां दा जैसे इन्हाने कांड कराए रोवां सा , के दीखा सपने झूठे , रे क्यूकर इन्हाने हम थे बहकाए लूटदा देख खजाना आपना , या नींद महारी उचतावे है , देख   क   हालत   हरयाणा   की ,  दिल   यू   रोंदा   जावे   है ताउ ...