“दिल्ली का तमाशा”
साथियो, हो सकता है मेरे विचार बहुत सारे लोगों को पसंद ना आएँ पर जो मैने दिल्ली मे 2 दीनो मे महसूस किया वो मैने लिखा है “दिल्ली का तमाशा” वाह भई वाह कल एक अजब तमाशा देखा JNTR-MNTR पर टीवी लिए आदमी बदहवासा देखा सज-धज पिकनिक करने लोग वहाँ आए थे रंग-बिरंगे उजले-उजले वो ढोंग साथ लाए थे चारों ओर ही नाचने-गाने वाले वहाँ छाए थे बस एक ओर कुछ लगा रहे नारे हाए-हाए थे जलते चिरगों तले बुझता हुआ एक माशा देखा वाह भई वाह कल एक अजब तमाशा देखा कुछ के हाथों डफलियाँ, कुछ के हाथों दिए थे कुछ ने CAMERA के लिए नए कपड़े सीए थे उस मातम मे भी बहुत लोग दारू पिए थे Painted चेहरे बस TV की सुर्ख़ियों के लिए थे सरकार का दिया हँसी एक ओर झांसा देखा वाह भई वाह कल एक अजब तमाशा देखा एक बहन ने कहा, अहिंसा के यहाँ सब पुजारी है आज़ादी माँगने का ये संघर्ष हमारा यहाँ जारी है बैठ के तुम भी गाने गाओ, नारे लगाना गद्दारी है भाई SIDE होज़ा, TV पर आने की अब मेरी त्यारी है लीपे-पुते उन चेहरों का बुझा हुआ दिलासा देखा वाह भई ...